चले एक गांव की ओर !


  • रविवार, 1 दिसंबर 2013

    विधानसभा चुनाव का दिन

    आखिर आज वो दिन गया जिसका बेसर्बी से पुरे राजस्थान की जनता  इंतज़ार कर रही थी  भाजपा को सत्ता सौपना और वसुन्दरा को मुंख्यमंत्री बनाना लेकिन उस से भी कहीँ ज्यादा धोद कि जनता एक ऐसे सक्स को सता सौपने जा रही थी जो विकास कि एकमात्र किरण थी,इस बात पे भी कोई सक नहीं था कि भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिये दिन-रात एक कर दी ,धोद की जनता भी इस बार बदलाव के मूड मे थी, अब जनतां ऊब चुकि थीं सीपीएम कि सरकार से और सीपीएम पार्टी अपनी इज़्ज़त और सरकार बचाने के लिये जी तोड़कर मेहनत कर रहे  थे। अब बात करते है अपने गांव मोल्यासी कि जो दुगोली ग्राम-पंचायत में आता है, वोट देने के लिए हमेसा की तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में 2 पोलिंग बूथ बनाये गए, सुबह से वोट देने कि जो चमक मेरे युवा साथी पे दिखी कॉफ़ी सहरानीय थी, यंहा हर बार सीपीएम सबसे ज्यादा वोट लेकर बढ़त बनाती है, लेकिन इस पढ़े लिखे युवा वोटर ने हर घर जाकर वोट मांगे और मोक़ा प्रस्त होकर वोट दिलवाए। हालांकि माहोल दोह्पर तक गर्मजोशी तक हो गया, लेकिन लड़ाई दंगे से बचकर यूवाओ ने जिस तरह क़ी वोटिँग करवा रहे थे काफी समझदारी झलक रही थी। युवा साथी के मन में जो आग भड़क रही थी उसका जब शाम को वोटिँग खत्म हुई तो पता चला कि उन्होने न सिर्फ़ वोटिंग प्रितिशत बढ़ाया बल्कि भाजपा के गोरधन वर्मा को गॉँव से बढ़त बना के दे दी। और अंतिम शब्दों में हम आपको ये बता देते है 1545 वोटर वाले इस छोटे से गांव की स्थिति किस प्रकार रही।
    विधानसभा चुनाव 2014
    भाजपा सीपीएमकांग्रेसराजीववर्मा अन्य 
    700450401  से  25 से  6

    नोट :- सभी आंकड़े वँहा बैठे वॉलिंटेर पर आधारित है 

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो