चले एक गांव की ओर !


  • सोमवार, 5 जनवरी 2015

    सरपंच और पंच के लिए विशाल पंचायत का आयोजन


    आज आपणो गांव #मोल्यासी (पंचायत समीति धोद) में सरपंच हेतु मीटिंग ने अपने 30 साल के पुराने इतियास को दोहरा दिया । आज से 30 वर्ष पूर्व गांव के सभी गणमान्य नागरिक एक होकर सुमन्द्र सिंह शेखावत को जिताया था। उसके बाद से आज तक गांव में कभी भी एकजुटता नहीं दिखी न ही विकास के नाम पर कोई काम हुआ। आखिर युवा वर्ग ने सर्व समाज के साथ मिलकर और गांव की भलाई हेतु सभी समाज के सभी गणमान्य लोग और सभी राजनितिक पार्टी भाजपा, कांग्रेस, माकपा और सलेंडर पार्टी(सुभाष महरिया ग्रुप) ने मिलकर सरपंच हेतु जगदीश वर्मा & रतन वर्मा का नाम फाइनल कर लिया है।


    जगदीश वर्मा का नाम दो दिन पहले फाइनल कर लिया गया था। लेकिन सरपंच हेतु सीट अनुसूचित जन -जाति होने के कारण वर्मा समाज में खींचतान और सबसे बड़ी मुसीबत जो इस बार सरकार ने 8th क्लास पास होना अनिवार्य रख देने से हो गयी थी। अनुसूचित जन-जाति में 8th क्लास पास होना भी एक समस्या थी। आखिर जगदीश वर्मा एक अच्छा उम्मीदवार मिला जो युवा भी है मात्र 23 वर्ष का है। गांव में हुयी विशाल पंचायत में युवा के साथ हर पार्टी और हर समाज के बूढ़े बुजर्क लोग थे। आशा करते है की इस बार गांव के विकास हेतु हम जगदीश वर्मा को वोट देकर विजय बनाएंगे ।

    1 टिप्पणी:

    Thanks

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो