चले एक गांव की ओर !


  • रविवार, 8 दिसंबर 2013

    विधानसभा चुनाव परिणाम का दिन




    आज के इस दिन का इंतजार सभी को था क्योंकि चुनाव परिणाम जो आने वाले थे। सब अपने अपने उम्मीदवार को जीता  रहे थे लेकिन गोरधन प्रधान की जो हवा चुनाव वाले दिन बह रही थी। उसने कॉमरेडों के सिर पे चिंता कि लकीरे खीँच दी थी हर जगह से आंकडे जुटाकर बीजेपी ने घोषणा की गोरधन वर्मा लगभग 20000 वोटो से जीत जायेगा। पूरी धोद में खुशी का जो माहौल था उससे कही ज्यादा हमारे गाँव मोल्यासी मे था  और होना भी चाहिये क्योंकि 25 सालो बाद में कॉमरेडों गढ़ ढहने वाला था और इतिहास मे पहली बार धोद मे कमल खिलने कि उम्मीद जगी थी लोग पुरी तरह आस्वस्त थे कि अबकी बार धोद मे गोरधन सरकार आयेगी। आज के दिन लोगो के चहरे पे जो खुशी थी उसको मै शब्दों मे बयां नही कर सकता क्योंकी लोगो को 25 वर्ष बाद में आजादी मिल रही थी। मै भी मेरे कुछ दोस्तों के साथचुनाव परिणाम देखने के लिये मेरे घर पे Twitter login करके बैठा था, मन मे पुरा विश्वास था फ़िर भी न जाने क्यों धडकनें बढ़ी हुई थी। पास में बैठे दोस्त तरह तरह के अनुमान लगा रहे थे कुछ देर बाद मे ही ETV-Rajasthan के Twitter Account पर चुनाव परिणाम की घोषणा होनी शुरु हो गई जिस भी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आता उसमे कमल खिलने की खबर आती। यह तो निश्चित था की राजस्थान  की जनता वसुन्धरा को clear mandate देगी। लेकिन हमें तो धोद की आजादी चाहिए थी। अब सीकर जिला के विधानसभा क्षेत्रो के परिणाम आने शुरु हो गये, सबसे पहले नीमकाथाना से प्रेमसिंह बाजौर के जीतने की खबर आयी। एक एक करके दूसरे विधानसभा क्षेत्रो के परिणाम भी आने शुरु हो गये लेकिन जब धोद का परिणाम आया तो मेरा  छोटा सा कमरा तालियों से गूंज उठा। भाई गोरधन वर्मा की 48000 हज़ार मतों से ऐतिहासिक विजय हुई। दोस्तों ने धोद के सुनहरे भविष्य के लिये एक दुसरे को बधाई दी और मिठाईं खिला के मुह मीठा किया।

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो