चले एक गांव की ओर !


  • बुधवार, 1 जनवरी 2014

    भाजपा की धन्यवाद यात्रा

    भाजपा की धन्यवाद एंव आभार यात्रा का सफ़र आज नये साल के खूशी के मोके पर हमारे गाँव मोल्यासी आ चुका था, वैसे तो गोरधन वर्मा जाना पहचाना था लेकिन आज उसको देखने के लिये हर कोई उत्सुक था। गांव में विधायक गोरधन वर्मा आते ही भीड़ एसे जुटने लग गई जेसे मोदी कि रैलियों मे आती है। समाज़ के हर वर्ग के साथ गांव के चौपाल मे सभा का आयोजन हुआ जिसमे पहले सभी बुजर्गो ने माला पहनाकर स्वागत किया और बदले मे विधायक ने आश्रीवाद लिया। अब बारी उन युवा साथियो की थीं जिन्होंने वाकई मे दिन-रात एक की थी। Facebook पर एक पेज भी चलाया था। भारतीय जनता पार्टी-धोद विधानसभा के नाम से जो हर वक्त अपडेट रहता था। तो सभी युवा साथियो ने माला पहनाकर और हाथ मिलाकर स्नेह मिलन किया और विधायक गोरधन वर्मा को देसी घी के लड़ुऔ से तौला ग़या। अब बारी आयी विधायक गोरधन वर्मा की जिन्होंने हाथ मे मायक थामकर सबसे पहले कहा कि मोल्यासी गॉँव के युवा साथियो ने जिस तरह मेहनत की उसकी मै जितनी सहराना करूँ उतनी कम होगी। आज में युवाओ के लिए और खेल के 10000 रूपये नगद देने की घोषणा करता हु, बस इतना सुनते ही गांव वालो ने तालियों बजाकर इस घोषणा का स्वागत किया। लेकिन जब विधायक गोरधन वर्मा ने ये कहा की एक साल मे आपके गॉँव कि रोड छोटी तासर से मोल्यासी तक बना दी जाएगी तब हर बूढे बुजर्ग के चेहरे खूशी से खिल ऊठे। क्योंकि ये रोड विकास का सबसे बड़ा मुद्दा था, हालाँकि घोषणा के अनुरुप इस रोड को तासर छोटी से सेवद बङी तक बनना था और पानी की टंकी जेसे दो बड़े मुद्दे थे। लेकिन विधायक गोरधन वर्मा ने कहा धोद अपना ऐसा क्षेत्र है जँहा पिछले 25 सालो में कुछ काम नहीं हुआ है जंहा ही जाता हु वंहा विकास के नाम पर एक बड़ी लिस्ट मेरे हाथ मे तमा दी जाती है।  ईसलिए मै आपसे झूठे वादे नहीं करना चाहता हुँ। लेकिन मेरी कोशिश पूरी रहेगी । 

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो