चले एक गांव की ओर !


  • शुक्रवार, 16 मई 2014

    लोकसभा चुनाव का परिणाम


    आज के इस दिन का सभी को बहुत दिनों से इंतजार था भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, जेसे बड़े मुदो के साथ जूझती आ रही कांग्रेस सरकार अपने अंतिम पल में थी। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हो रहा था की क्या बीजेपी को बहुमत मिलेगा या नहीं। क्या नरेन्द्र मोदी देश का भावी प्रधानमंत्री बनेगा या नहीं। बहुत सारे सवाल गाँवो के सभी कार्यकर्ता और युवाऔ के जेहन में था । सुबह से ही गाँव में काफी चहलफहल के साथ हर कोई न्यूज़ चेनल पे चिपके थे युवा भाई इन्टरनेट पे आंकड़े देख रहे थे। माहौल ऐसा बनाया हुआ था की सभी यही कह रहे थे की मुकाबला बीजेपी के महाराज सुमेधानन्द सरस्वती और बीजेपी से बागी और निर्दलीए प्रत्यासी सुभाष महरिया के बीच होगा। लेकिन सच बिलकुल इसके विपरीत हुआ सुभाष महरिया तो कही ठक्कर में ही नहीं आये। बीजेपी के महाराज सुमेधानन्द सरस्वती सीकर संसदीय सीट से सांसद चुने गये। कांग्रेस दुसरे, सुभाष महरिया तीसरे, सीपीआईएम चौथे तथा आप पाँचवे स्थान पर रही। बीजेपी की जीत के बाद गाँव में बहुत खुशी का माहौल था की हमारे सांसद महाराज सुमेधानन्द सरस्वती चुने गये लेकिन उससे कही हजारो गुना ज्यादा ख़ुशी इस बात की थी, की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे। देर रात तक युवाओं ने गाँव में आतिशबाजी की मिठाई बांटी और आपस में बधाई दी।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thanks

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो