चले एक गांव की ओर !


  • रविवार, 18 दिसंबर 2016

    पूर्व छात्र ने आनंदपाल की फेक आईडी बना निदेशक के नंबर डाले थे, अब पकड़ा गया




    गैंगस्टर आनन्दपालसिंह के नाम से फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर मोबाइल नंबर लिखकर पुलिस को चैलेंज किया। पोस्ट में नंबर लिखकर अपने आप को आनंदपाल बताते हुए पुलिस को धमकी दी गई।   हालांकि 20 दिन बाद जब गत दिवस स्कूल संचालक ने सीकर पुलिस को रिपोर्ट देकर पोस्ट में लिखे नंबर खुद के बताए। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसी स्कूल के एक पूर्व छात्र को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने लाइक्स और कमेंट्स बटोरने के लिए आनंदपाल के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट डालने की बात कबूल की है। पुलिस पूछताछ में उसने परेशान करने के लिए निदेशक के नंबर डालने की बात बताई। जानकारी अनुसार दादिया थाने के सेवा गांव में देशबंधु स्कूल के निदेशक अरविंद गौरा ने पुलिस को इस आशय की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि आनंदपाल के नाम से चल रही फेसबुक आईडी में खुद के नंबर होने पर लोगों के धमकी भरे फोन आए तो पता चला। पोस्ट में निदेशक के मोबाइल नंबरों के साथ लिखा था राजस्थान पुलिस दम है तो बात कर लो। पुलिस ने गौरा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही मोल्यासी निवासी बृजमोहन उर्फ बबलू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। 25 नवम्बर को पोस्ट डाली गई और 26 नवम्बर के भास्कर में ‘आनंदपाल की फिर नई फेसबुक आईडी, पुलिस को दी चेतावनी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।

    रिमांड लेकर की पूछताछ, मोबाइल बरामद: जांचअधिकारी कोतवाली थाना इंचार्ज मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि आरोपी युवक देशबंधु स्कूल में 12वीं तक पढ़ा हुआ है। उसने 12वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से ही की थी। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के नाम से फेसबुक पर लाइक्स और कमेंट्स खूब मिलते हैं और यही सोचकर फेक आईडी बना डाली। कड़वासरा ने बताया कि आरोपी को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी से फेक आईडी बनाकर संचालित करने में उपयोग लिए गए मोबाइल को भी बरामद किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thanks

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो