चले एक गांव की ओर !


  • शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

    साहब! खुले घूम रहे हैं हत्या के आरोपित

    अपने गांव के एक युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में शुक्रवार को फिर से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामले में आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने पर लोग रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। यहां पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने करीब आधा घंटे प्रदर्शन किया। बाद में लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हत्या के मामले में नामजद आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन तेज कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद लोग मान गए।इससे पहले भी मामले में गुस्साए लोगों ने एसके अस्पताल में शव लेने से इनकार कर प्रदर्शन किया था। यह था मामला मौल्यासी निवासी महेश महला का 17 सितंबर शाम को कैंपर में सवार होकर आए दुगोली निवासी सवाईसिंह, विद्याधर, प्रहलाद नेहरा, नेछवा के धोलपालिया निवासी जगदीश, रामपुरा निवासी सुभाष व अन्य अपहरण कर ले गए। महेश की हत्या कर उसका शव नानी बाइपास के पास पटक दिया। मामले में पुलिस ने दूसरे दिन प्रहलाह को गिरफ्तार कर लिया था।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thanks

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो