चले एक गांव की ओर !


  • गुरुवार, 18 सितंबर 2014

    महेश महला हत्याकांड

    आज अपने गांव में फिर ऐसी घटना घटी जिसने हर आम आदमी को हिला के रख दिया। अपने गांव मौल्यासी के एक युवक महेश महला का कल बुधवार शाम अपहरण कर लिया गया। रात करीब 11 बजे पुलिस को सेवद के पास उसकी लाश मिली। आरोप है कि दुगोली में ठेका चलाने वालों ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी। सदर थाना एसएचओ राजेंद्र रावत ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी कि भाकरों की ढाणी सेवद के पास युवक अचेत पड़ा है। इस पर एंबुलेंस वालों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया और कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त महेश महला पुत्र ईश्वरलाल के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि उसका गांव से शाम को कैंपर में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अस्पताल पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को कुछ जानकारी भी दी, लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया। बदमाशों ने महेश के पैर तोड़ दिए और शरीर पर चोट के निशान हैं। सवाईसिंह नाम का व्यक्ति दुगोली में ठेका चलाता है। अवैध शराब बेचने को लेकर उसके महेश के बीच विवाद बताया जा रहा है। इसी वजह से हत्या की गई है।



     पुलिस पर लापरवाही बरतने  का ग्रामीणों व महेश के भाई का आरोप है कि उसने अपहरण के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मृतक के भाई ने अपहरण की घटना के बाद पुलिस को 27 बार कॉल की। सदर थाना पुलिस ने एक बार भी कॉल को रिसीव नहीं किया, लेकिन मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई। थोड़ी देर बाद उसे भाई की हत्या की सूचना मिली। पुलिस की लापरवाही के चलते गुस्साए लोगों ने गुरूवार को एसके अस्पताल में शव लेने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए लोगों ने तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। वे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। एएसपी प्रकाश शर्मा ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने व दोषी के खिलाफ विभागीय जांच के आश्वासन दिए, तब जाकर मामला शांत हुआ। प्रदर्शन में पूर्व विधायक पेमाराम मौजूद थे। फोन पर कहा, पैर तोड़ दिए उठा ले जा भाई को लक्ष्मण ने बताया कि उसके भाई महेश महला का बुधवार शाम कैंपर में सवार होकर आए दुगोली निवासी सवाईसिंह, विद्याधर, प्रहलाद नेहरा, नेछवा के धोलपालिया निवासी जगदीश, रणजीत सिंह व अन्य अपहरण कर ले गए। अपहरण की सूचना उसे रिश्ते के भाई ने दी। इस पर 100 नंबर पर 23 बार व सदर थाने के लैंडलाइन नंबर पर चार बार फोन किया। फोन स्विच ऑफ हो जाने के बाद घर पर मोबाइल चार्ज करने के दौरान पुलिस का फोन आया। आरोप है कि उसने प्रहलाद नेहरा को फोन किया, तब उसने कहा कि महेश के पैर तोड़कर नानी बाइपास के पास पटका है, उसे उठा ले जाओ। थोड़ी देर बाद उसे भाई की हत्या की सूचना मिली। लक्ष्मण ने पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हत्या का एक आरोपित गिरफ्तार शहर पुलिस उपाधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि महेश महला गांव में अवैध शराब की बिक्री करता था। हत्या के आरोपितों का भी गांव में अवैध शराब ठेका है। शराब को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई थी। इस पर आरोपितों ने योजना बनाई। जब महेश गांव के ठेके पर पहुंचा तो सैल्समेन ने आरोपितों को फोन कर दिया। इस पर आरोपित प्रहलाद की गाड़ी लेकर यहां आए और उसका अपहरण करके ले गए। बाद में हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में काम ली गई गाड़ी को जब्त कर लिया है।  

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thanks

    Members of site

    आप भी इस वेबसाइट के मेम्बर बन सकते है उपर दिए गये Follow बटन पे Click करो